अपराध के खबरें

लूटपाट का सफल उद्भभेदन ,तीन अपराधी देसी पिस्तौल, कारतूस के साथ किए गए गिरफ्तार

प्रिंस कुमार 


शिवहर----पिपराही थाना अंतर्गत धनकौल बांध के पास घटित लूट कांड का सफल उद्भेदन हो गया है। लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराध कर्मी को दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती ने प्रेस वार्ता कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ संजय भारती ने प्रेस वार्ता में बताया है कि लूट कार्ड का सफल उद्बभेदन को लेकर पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसके तहत आसूचना संग्रह एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी किया गया।

 गुप्त सूचना के आलोक में घटना में शामिल तीन अपराध कर्मी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शिबू सिंह पिता मुकेश कुमार सिंह साकिन बेलाही जयराम थाना सहियारा, दूसरा सुनील कुमार पिता सहेंद्र भगत साकिन भंडारी थाना बेलसंड एवं कुंदन कुमार ठाकुर पिता राम नरेश ठाकुर साकिन रैन विशुनी थाना रुनीसैदपुर सभी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट का मोटरसाइकिल ,दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, 5 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य कांड में भी संलिप्त रहने की बात बताया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की पुलिस अधीक्षक ने दी है जानकारी।

पुलिस अधीक्षक ने ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों का सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में भी मामला दर्ज है।


8 मार्च को रात्रि 9 बजे नवीन कुमार सिंह पिता प्रेम चंद्र सिंह साकिन चमनपुर थाना जिला शिवहर एवं नितेश पासवान साकिन रेजमा जिला शिवहर अपने-अपने मोटरसाइकिल से सीतामढ़ी की तरफ से शिवहर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में धनकौल बांध के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उक्त दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल दो मोबाइल एवं पर्स लूट लिया था। इस बाबत पिपराही थाना में कांड दर्ज किया गया था।

पुलिस गठित टीम में एसडीपीओ शिवहर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया जिसमें साकेत कुमार पुलिस उपाधीक्षक परीक्ष्यमान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ,थानाध्यक्ष पिपराही ,थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा,सहित पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र महतो थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति , पूरनहिया थाना अध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के मनीष कुमार भारती आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live