अपराध के खबरें

पंचमुखी महावीर मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर हुआ यादगार भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अनूप नारायण सिंह 

सरैया।पंचमुखी महावीर मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर ग्राम रघवा छपरा थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में सर्वप्रथम शुक्रिया वशिष्ठ के 11 छात्रों के आईआईटी मेन प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने तथा दो छात्रों के बिहार टॉपर बनने के उपलक्ष्य में केक काटा गया इस अवसर पर टीम शुक्रिया वशिष्ठ के प्रमुख सदस्य भूषण कुमार सिंह बबलू व मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे आयोजित समारोह में पधारे अतिथियों ने एक स्वर से भूषण कुमार सिंह बबलू के द्वारा शुक्रिया वशिष्ठ की स्थापना में किए गए योगदान की सराहना की गई तथा कहा गया इस दौर में लोग अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते बिहार के इस युवा व्यवसाई ने 40 निर्धन सह मेधावी छात्र-छात्राओं को आईआईटी और मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान करने का साहस किया।महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के भतीजे मुकेश कुमार सिंह के कठिन परिश्रम की भी सराहना की गई। आयोजित समारोह को समाजसेवी विकास चंद्र गुड्डू बाबा छोटी पटन देवी के मुख्य पुजारी बाबा विवेक चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह अरनव मीडिया के संरक्षक आचार्य रूपेश कुमार पाठक समाजसेवी अंजू रोमा अरनव मीडिया के धीरज कुमार सिंह पत्रकार शशि भूषण सिंह समाजसेवी बब्बन सिंह पी जी एच पी एल के रवि जी पत्रकार चितरंजन कुमार ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर व्यवसायी अमरेश पाठक ने शुक्रिया वशिष्ठ को एकादश हजार का अंशदान देने की घोषणा भी की आयोजित समारोह में दर्जन भर से ज्यादा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मंच के तर्ज कलाकार भोजपुरी के हास्य सम्राट सतेंद्र दूरदर्शी ने समा बांध दिया उसके बाद बिहार व यूपी के गायकों के बीच व्यास शैली में राम विवाह मुकाबला हुआ हजारों की तादाद में दर्शक तेरा तक जमे रहे मंच संचालन और मीडिया के अनूप नारायण सिंह ने किया। आयोजित कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह राकेश झा शास्त्री, अनुराग सिंह गायक सोनू सिंह गायक अमृत सिंह ओम सिंह रोहित कुमार झा बिट्टू कुमार सिंह समेत दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत उनकी कंपनी पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड ,एल्केन, अरनव मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय विकास मिशन, वी निर्माण सदैव कार्य करते रहेगी शुक्रिया वशिष्ठ के अभियान को अंतिम अंजाम तक पहुंचाएगा पहुंचाया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live