प्रिंस कुमार
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के किसान भवन के सभागार में आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी। जो किसान भवन से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों होते हुये पवित्र कमलानदी से जलभरा। तथा कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान के साथ कलश स्थापना कर श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचन गुजरात के सुरत से आये सुमित कृष्ण ठाकुर जी महाराज किया। कलश सह शोभायात्रा में चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश सिंह,महासचिव अनिल बैरोलिया,आयोजक श्याम सुन्दर यादव,राजकुमार सिंह,प्रदीप प्रभाकर,अरविंद तिवारी,अमित मांझी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।