अपराध के खबरें

महमदपुर हत्याकांड के खिलाफ 10अप्रैल को मधुबनी बंदी को लेकर आज शाम को राजद ने निकाला विशाल मशाल जुलूस

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अन्तर्गत महमदपुर हत्याकांड को लेकर महागठबंधन का 10अप्रैल को मधुबनी जिला शांतिपूर्ण बंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने विशाल मशाल जुलूस निकाला।

मशाल जुलूस मधुबनी स्टेशन परिसर से निकलकर नगर के कई मार्गो का भ्रमण किया गया। इस दौरान सभी आम जनों से कल की बंदी मे साथ देने की अपील की गई।

गौरतलब है की होली के दिन महमदपुर मे खून की होली खेली गई थी, जिसमे अंधाधुंध फायरिंग कर पाँच लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसमे तीन सहोदर भाई थे, इसे लेकर काफी बबेला मचा था। राजनीतिक गलियारे मे इस नरसंहार को लेकर हलचल तेज है, जो रुकने का नाम नही ले रही है। आरोप प्रत्यारोप लगे, कई नेताओ एवं संगठनो का दौरा गाँव महमदपुर मे जारी है। परिजनो से मिलकर सभी बातो की जानकारी ली जा रही है।

घटना के आरोपी एवं आरोपी के गिरफ्तारी स्थल मे भाजपा विधायक के ऊपर लगे आरोप मे नाम आने से मामला अलग गर्म हो गया है।

मशाल जुलूस मे विधायक भारत भूषण मंडल,पूर्व फैयाज अहमद सहित राजद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होने क्या कुछ कहा आइये आपको दिखाते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live