अपराध के खबरें

नवादा : 185 लोगों की जांच में 31लोग कोरोना संक्रमित, दो की मौत



रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 9 कंटेन्मेंट जोन बनाया गया

आलोक वर्मा 
रजौली (नवादा): रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में हो रहे कोरोना जांच में शुक्रवार को 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गयें।वहीं दो लोगों की मौत कोरोना संकमण की वजह से हो गई।पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पीएचसी में लैब पर्यवेक्षक जितेंद कुमार के अलावे घर-घर जाकर एएनएम द्वारा 185 लोगों का जांच रैपिड एंटीजन किट द्वारा किया गया जिसमें 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।वहीं कोविड केअर सेंटर में कुल चार लोग भर्ती हैं जिनकी देखभाल चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।पीएचसी मैनेजर ने बताया कि पीएचसी में एएनएम सुनीता कुमारी एवं अमित कुमार के द्वारा 70 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि जोगियामारण पंचायत के दुलरपुरा गांव में 88 वर्षीय दशरथ यादव एवं माहुरी टोला निवासी 50 वर्षीय महिला सुनीता कुमारी की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई।मृतकों के घर जाकर सुरक्षित ढंग से मरे व्यक्तियों का दाह संस्कार किया गया।बीडीओ ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब तक कुल 9 कंटेन्मेंट जोन हैं जिनमें चितरकोली में दो,बाजार में एक,ऊपरटण्डा में एक,छपरा में एक,बैजदा में एक,हरदिया में एक ,जोगियामारण में एक एवं हरदिया में एक कंटेन्मेंट जोन है।बताते चलें कि पहले कोरोना संक्रमितों से होने वाले मौत पर मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये सरकार के तरफ से दिया जा रहा था।इस बाबत पर सीओ अनिल प्रसाद ने बताया कि इस बार ऐसा कोई नया दिशा निर्देश अब तक बिहार सरकार द्वारा नहीं आया है।सीओ ने लोगों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ साथ बिहार सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live