आलोक वर्मा
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सभी वरीय प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु पंचायत स्तर पर मास्क का वितरण व्यापक पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें। बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों का कोरोना टेस्टिंग हर हाल में करना सुनिश्चित करें साथ ही वैक्सिनेशन भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन से संबंधित माइकिंग के माध्यम से आम जन तक सूचना पहुंचायें। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सिनेशन कार्य में प्रगति लायें साथ ही कोरोना टेस्टिंग बड़े पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें। जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-6053, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 25.04.2021 तक 2078, 26.04.2021 को 221 कुल 2299, दिनांक 25.04.2021 को डिस्चार्ज-130, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-12, वर्तमान में एक्टिव केस-1412, कुल रिकवर्ड -4620, कुल मृत्यु-40, कुल होम आइसोलेशन- 1400, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-12, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 25.04.2021 को 106985, 26.04.2021 को 413, कुल-107398, ट्रूनेट-दिनांक 25.04.2021 को 41983, 26.04.2021 को 135 कुल-42118, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 25.04.2021 को 581385, 26.04.2021 को 1440 कुल-582825, कुल टेस्टिंग की संख्या-732341, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-730385, टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-12, एसडीएच रजौली में विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-50, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, प्रशांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-25.04.2021 को 123778, 26.04.2021 को 1097, कुल 124875, दूसरा डोज-25.04.2021 को 22940, 26.04.2021 को 1222 कुल 24162, कुल 1$2 डोज की संख्या- 149037, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।