आलोक वर्मा
नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, नवादा सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में कोविड-19 के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी काल में सदर अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। कोरोना संक्रमितों को अच्छी देख-भाल के लिए डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर रैन बसेरा में ऑक्सीजन सिलेंडर के अतिरिक्त ऑक्सीजन कॉन्सट्रैक्टर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की समुचित व्यवस्था रखें। कोरोना संक्रमितों के ईलाज हेतु सभी आवश्यक दवा ससमय उपलब्ध करायी जाय। खाने-पीने की उचित प्रबंध के साथ साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन की उत्तम प्रबंध किया जाय। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम जाफरी आदि उपस्थित थे।