नवादा : डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सभी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य जिला भर में बढ़ते हुए कोरोना के कहर को रोकना है। उनके द्वारा कोविड-19 से संबंधित विस्तृत जानकारियां पीपीटी के माध्यम से सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 08 अप्रैल 2020 से ही कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था। उस दौर में एक्टिव केस की संख्या काफी बढ़ गयी थी। कुछ दिनों के बाद नवादा जिला कोरोना मुक्त हो गया था, स्थिति बिल्कुल सामान्य हो गयी थी परन्तु अब सेकेंड वेभ के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। इससे सुरक्षा के लिए जिले भर में कोरोना टेस्टिंग एवं वैक्सिनेसन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अबतक आरटीपीसीआर 58502, ट्रूनेट 39493, एंटीजेन 563307 कुल सैम्पल कलेक्सन की संख्या 701302 है। टोटल रिजल्ट रिसिव 398692 है। टोटल स्केल डाउन 349 है। कुल माइक्रो कन्टेंमेंट की संख्या 29 है। कोविड केयर सेंटर हेतु बाल सुधार गृह में 100 बेड, सदर हॉस्पीटल नवादा में 60 बेड, एसडीएच रजौली में 75 बेड की व्यवस्था की गयी है। जिले भर में टोटल ऑक्सिजन सिलेन्डर की संख्या 25 है। कोविड-19 सिम्पल टेस्ट 14 पीएचसी सेंटर पर किया जा रहा है। कुल पॉजिटिव केस 3916, टोटल एक्टिव केस 121, टोटल कन्टैक्ट ट्रेसिंग 52, पॉजिटिव केस के आस-पास के क्षेत्रों में 580 लोगों का टेस्टिंग एवं पॉजिटिव केस के 08 क्लोज कन्टैक्ट का टेस्टिंग किया जा चुका है। टोटल रिकवर 3786, टोटल डेथ 27, टोटल माइक्रो कनटेंमेंट जोन 29, टोटल रिकवरी रेट 96.68 प्रतिशत, कुल पॉजिटिविटि रेट (जनसंख्या 2219146 के आधार पर ) 0.18 प्रतिशत है। 01 मार्च 2021 से 08 अप्रैल 2021 तक कोविड टेस्टिंग - आरटीपीसीआर 16990, ट्रूनेट 5850, रैपिड एंटीजेन 17656, कुल टेस्टिंग संख्या 40496 है। सैम्पलिंग टेस्ट की जानकारी ग्राफ के माध्यम से भी दी गयी। अब तक जिले भर में हेल्थ वर्कर, फ्रन्टलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का अबतक कुल 101734 टीकाकरण हो चुका है। जिसमें से 91959 लोगों को फर्स्ट डोज एवं 9775 को दूसरे डोज की टीका करायी गयी है। कोरोना महामारी प्रसार को रोकने के लिए उन्होंने प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यां को सराहा। इनकी देख-रेख में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाकर वैक्सिनेसन एवं टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रेस के माध्यम से सभी जिलावासियों से अपील की है कि सभी जिलावासी जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक के हैं, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। पहले टीका लेने के 28 दिन बाद दूसरा टीका अवश्य लें। कोरोना महामारी से बचने के लिए आप सभी मास्क जरूर लगायें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें साथ ही अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। जिलेवासियों को कोरोना कहर से बचाव हेतु मास्क का व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।