मिथिला हिन्दी न्यूज :- महंगाई ने आम आदमी का बजट बिलकुल हिला कर रख दिया है। सरसों तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की टेंशन बढ़ा दी है। महामारी की मार से धीरे-धीरे उबर रहे आम आदमी की कमर को महंगाई ने तोड़ दी है। जरूरी सामानों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। किचन का बजट बिलकुल गड़बड़ा गया हैसप्ताह भर पहले 140 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों तेल (Mustard Oil) अब 200 रुपये के पास पहुंच गया है. मंगलवार को नोएडा-गाजियाबाद में खुदरा भाव में 190-200 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल बेचा गया है.मंगलवार को वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल (Refined Oil) की कीमत 5 रुपये बढ़कर 1,340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए रिफाइंड सोया तेल 5 रुपये या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 21370 लॉट में 1,340 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि आने वाले दिनों में खाने के तेलों के दाम बढ़ सकते हैं.