आलोक वर्मा
नारदीगंज(नवादा): प्रखंड के दरियापुर निवासी रंजीत कुमार पिता शैलेंद्र सिंह के खलिहान देर रात्रि को अचानक आग लग जाने से खलिहान में रखे 2 एकड़ भूमि का गेहूं फसल अगलगी में जलकर राख हो गया | देर रात्रि को आग की लपटें को देखकर ग्रामीण तथा पीड़ित परिवार जब तक खलिहान पहुंचता तब तक सारा गेहूं जलकर राख हो चुका था । पीड़ित किसान रंजीत कुमार ने नारदीगंज कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर खलिहान में रखे जलकर राख हुए गेहूं फसल की क्षति पूर्ति करने की मांग की है । पीड़ित किसान रंजीत कुमार ने बताया कि मेरा लगभग 2 एकड़ जमीन में लगे फसल गेहूं का बोझा खलिहान में रखा था । जो ट्रैक्टर से मैजने का काम एक-दो दिन में किया जाना था । लेकिन उससे पहले ही खलिहान में आग लग गई और सारा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया । अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि हमें आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति देने का कष्ट करें ।