शिवहर___शिवहर जिले में सोना चांदी एवं कपड़ा, रेडीमेड व परचून की दुकान का खुलने का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है जो आम जनता व व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, उक्त संबोधन जिला व्यवसायिक संघ(चेंबर ऑफ कॉमर्स) के अध्यक्ष रामाकांत प्रसाद गुप्ता ने बताया है।
उन्होंने बताया है कि कल एसडीएम के साथ बैठक में ना ही मैं उपस्थित था और ना ही मुझ से विचार-विमर्श लिया गया है। जो हुआ है वह ठीक नहीं हुआ है ।इससे व्यवसायिक वर्ग के साथ आम जनता की परेशानी बढ़ गई है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामाकांत प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि बढते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगर आवश्यक हो तो सप्ताह में 2 दिन की बंदी होना जरूरी है।
इस तरह से 3 कैटोगरी में बंदी होने से शादी विवाह का समय चल रहा है ऐसे में गांव देहात से आने वाले ग्राहक को कपड़ा खरीदने के लिए अलग दिन आना होगा, सोना चांदी खरीदने के लिए अलग दिन आना होगा ।इससे व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता की परेशानी बढ़ गई है।
उन्होंने जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर से दिए गए बंदी के निर्देशों में सुधार करने का अनुरोध किया है ।