अपराध के खबरें

400 से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में एक्सीलेंट मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थी का नाम सबसे ज्यादा

 मैट्रिक के रिजल्ट पर स्कूल संचालक भवेश कुमार झा ने जताया खुशी

प्रिंस कुमार 


मिथिला हिन्दी न्यूज शिवहर:- बिहार बोर्ड द्वारा कल मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। जिसमें एम एस कोचिंग सेंटर में पठन-पाठन कर रहे, विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। अधिकांश विद्यार्थियों ने लगभग 400 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर व अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है।

वही राफिया जबी 452 (90.4) रेहान आलम 435,मो हामिद रेजा 431,तुषार कुमार 409,जेया महफूज 405, मो. जिशान 391 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व कोचिंग सेंटर के प्रति काफी खुशी जाहिर किया है।

वही राफिया जबी व तुषार कुमार ने बताया है कि इतना अंक प्राप्त करने में सबसे पहले एक्सीलेंट मॉडर्न पब्लिक स्कूल कि सभी शिक्षकों को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने बताया है कि एक्सीलेंट मॉडर्न पब्लिक स्कूल मे जितने भी बच्चें पढ़ रहे थे। सभी ने 400 से उपर अंक प्राप्त कर किया है। इसमें वहां के शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

वहीं एक्सिलेंट मॉडर्न पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक भवेश कुमार झा ने कहा है कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनका उज्जवल भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता है इसलिए हम बच्चों के अच्छा से अच्छा स्तंभ बनाते हैं ताकि उन्हें आगे की शिक्षा लेने में कोई परेशानी ना हो और दिया गया स्तंभ आज रंग लाने में दिखा रहा है।

वही भवेश कुमार झा द्वारा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर के खुशी जाहिर करते हुए, सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live