किसी ने कहा है कि जब मुसीबत आती है तो चारों तरफ से आती है। ऐसी ही एक घटना मुसीबत का सबब बनकर एक राजधानी पटना से जहाँ पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनचक गांव के परिवार ऊपर उस समय टूट पड़ी जब वह कोरोना से बचाने के लिए खेत पर जाते समय परिजन उन्हें झोपड़ीनुमा घर में बंद कर चले गये और उसमें अचानक आग लग गई। जिसमें उसके चार मासूम बच्चे जलकर खाक हो गए।चारों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर अलाउद्दीनचक गांव में मातम पसर गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों ही बच्चों के जले शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।