प्रिंस कुमार
शिवहर----शिवहर जिला में भी 5 साल से 7 साल के बच्चे पॉजिटिव हो रहे हैं उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना को हल्के में ना लिया जाए।
डीएम ने बताया है कि दूसरी लहर में 20 साल से लेकर 29 साल तक के युवक प्रभावित हो रहे हैं।
डीएम ने बताया है कि जिले के प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक पंचायत से दो-दो लोग स्वैच्छिक रूप से जन सेवक, स्वयंसेवक एवं वालंटियर के रूप में आगे आए उन्हें हेल्थ केयर के सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाएगी। खुले एरिया में कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डीएम ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर तथा कोरोना जांच को लेकर जिले में कार्यरत जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका ,टोला सेवक ,शिक्षक आदि पहले से ही कार्य कर रहे हैं।
जिले के आम आवाम से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति के साथ अच्छे व्यवहार करें। सरकार के गाइड लाइनों को पालन करें हम लोग कोरोना पड़ जीत हासिल कर लेंगे।