आलोक वर्मा
हिसुआ(नवादा): हिसुआ प्रखंड के मलूका बिगहा ग्राम में करीब 50 बीघा से ऊपर खड़े गेहूं में आग लग जाने के कारण लाखो रुपए की गेहूं जलकर राख हो गया। मलूका बीघा के किसानों ने आरोप लगाया है कि अरियन निवासी विजय सिंह के पुत्र एवं बिलट सिंह तथा अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाया गया है । इस आगलगी में मलूका बिगहा गांव के 15 से 20 किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने खानपुर के समीप नवादा- हिसुआ रोड को करीब 2 घंटा जाम कर दिया। मौके पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह एवं हिसुआ पूर्वी जिला परिषद सदस्य चुन्नू सिंह पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया तथा पीड़ित किसानों को मूआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया । घटनास्थल पर हिसुआ थाना प्रभारी राजीव पटेल दल बल के साथ मौजूद थे । पीड़िता किसान को समझा-बुझाकर रोड जाम छुड़वाया और आग लगाने वाले के ऊपर कानून कार्रवाई करने की बात कही। पीड़ित किसान सुरेंद्र यादव, सुनील यादव, बालवीर यादव ,गंगिया देवी ,मनोज यादव ,अजय कुमार, बालवीर यादव, पछिया देवी, राजू यादव ,छोटे लाल यादव ,विजय यादव, दिलीप कुमार समेत अन्य किसानों ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।