अपराध के खबरें

बीईओ एवं बीआरपी सहित 6 कोरोना जांच मे पाॅजिटिव निकले

प्रिंस कुमार 

 कोरोना जांच अभियान के तहत 100 लोगों का रैपिड एंटीजन जांच किया गया . जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी सहित छ: पाॅजिटिव मरीज मिला . पाॅजिटिव पाये मरीज को होम क्वारंटीन मे भेज दिया गया है . पाॅजिटिव पाये गये मरीज मे नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह एवं बीआरपी है . वही खैरापहाड़ी गांव वार्ड दो एवं तीन से एक-एक व बराही मोहन गांव वार्ड एक से एक है . जबकि एक मरीज सीतामढी लक्ष्मण नगर वार्ड 16 निवासी हैं . बीईओ श्री सिंह ने दूरभाष पर बताया कि होम आइसोलेशन मे रहते हुए मोबाइल से विभागीय कार्यों का सतत मूल्यांकन करते रहेंगे . बीईओ के पाॅजिटिव होने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने भी कोरोना जांच कराया . उनका जांच रिपोर्ट निगेटिव आया . लैब टेक्नीशियन राजु मिश्र एवं अजमल आलम ने आरटीपीसीआर के लिए 50 एवं ट्रुनेट का 10 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है . स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर कुल 100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है . इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीत कुमार,डाॅ त्रिलोकी शर्मा व केयर इंडिया से अभिमन्यु कुमार भी मौजूद रहें .

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live