समस्तीपुर जिले के अपराधियों के तांडव से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री भी नहीं बच पाये। अपराधियों ने नगर मंत्री राहुल कुमार सरेआम गोलियों से भून दिया। जनकारी के अनुसार घटना ताजपुर थाना क्षेत्र आहर पेट्रोल पंप के निकट तीन मुहानी पीपल पेड़ के पास अपराधियों ने पुरे घटना का अंजाम दिया। जनकारी के मुताबिक जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, लेकिन इस घटना के पीछे क्या वजह है यह उन्हें भी समझ में नहीं आ रही है. हालांकि, पुलिस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कह रही हैघटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अपराधियों की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो आंदोलन करने पर विवश होगें .