अपराध के खबरें

द रियल हिरो गोपालगंज जिले के दीपक सिंह जिन्होंने निभाया इस कोरोना काल में ''इंसानियत का फर्ज''

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-गोपालगंज जिले के दीपक सिंह पटना में रहते हैं एक आम इंसान है समाज सेवा में रुचि है कोरोना संकट के बीच विगत 20 दिनों से दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए है. आज सामान लाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो ठेला चलाकर मंडी गये और बांटने के लिए चावल दाल आटा खरीद कर लाए.राष्ट्रीय बजरंग दल पटना विभाग अध्यक्ष छोटे भाई तुल्य दीपक सिंह जैसे युवा इस संकट काल के रियल हिरो है। प्रतिदिन हमसे बातचीत होती है अब तक 300 से ज्यादा गंभीर रूप से बीमार लोगों को विभिन्न हॉस्पिटलों में एडमिट करा चुके है ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर अन्य अनुपलब्ध दवा तक उपलब्ध कराने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। संकट की इस घड़ी में लोगों के भोजन की भी व्यवस्था अपने स्तर से कर रहे हैं। कई बार ऐसे मौके भी आए हैं कि कोरोनावायरस से किसी की मौत हो जाने के बाद उसके शव दाह तक की व्यवस्था नहीं हो पाती है ऐसे में भी दीपक आगे आकर लोगों के लिए मददगार सिद्ध हो रहे हैं। अपने वाहन से कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर भोजन पहुंचाना दवाएं पहुंचाना जरूरतमंद लोगों को ससमय हॉस्पिटल पहुंचाना दीपक की आदत में शुमार है। दीपक कहते हैं कि संकट की इस घड़ी में जो कुछ भी सहयोग लोगों के लिए हो सकता है वह खुद के दम पर कर रहे हैं उनके जैसे दर्जनों युवा भी उनके साथ जुड़े हुए हैं जो लोगों के लिए मददगार सिद्ध हुए हैं। दीपक ने कहा कि कुछ लोग हैं जो हौसला तोड़ना चाहते हैं जो फर्जी तरीके से यश अर्जित करने के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि जिस तरह आपको संकट की इस घड़ी में सहयोग मिल पा रहा है आपसे भी जो कुछ भी हो अपने आसपास के लोगों को सहयोग प्रदान करें। दीपक ने कहा कि आज समय किसी पर दोषारोपण का नहीं समय संकट की इस घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा करना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live