नवादा : नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेस पंचायत अंतर्गत नंदपुर गांव में बंदूक की नोक पर खेत में लगे अरहर का फसल काट लेने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जाता है कि संजय सिंह और उनके परिवार को बंधक बनाकर आरोपियों ने फसल काट लिया है । इस बाबत लिखित आवेदन संजय कुमार के द्वारा नारदीगंज थाना को दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सुबह 7 बजे संजय सिंह अपने परिवार के साथ फसल काटने पहुंचे। उसी समय नंदपुर गांव के सिद्धनाथ श्री, विश्वनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, गुलशन कुमार आदि लोगों ने हथियार से लैस होकर खेत में लगे फसल को काटने से रोक लिया तथा जान मारने की धमकी देते हुए जाने के लिए बोला। थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन के अनुसार जांच कर कार्रवाई किया जाएगा ।