अपराध के खबरें

शिक्षिका आभा कुमारी की कोरोना से मौत ,शिक्षा जगत में शोक की लहर

आलोक वर्मा 


रोह(नवादा): रोह प्रखंड के नजरडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजय टांड में पदस्थापि  शिक्षिका पचास वर्षीया आभा कुमारी की कोरोना से रविवार की सुबह मौत हो गई। इनके निधन से परिजनों के अलावा शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। ये मूल रूप से नालन्दा जिला के चेरो गॉंव की रहने वाली थी। तत्काल अपने पति के साथ जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय के बगल में एक किराए के मकान में रहती थी। उसके पति ने बताया दो दिन पहले सांस में तकलीफ के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। ये कोरोना की पहली भैक्सिन भी ले चुकी थी।
 मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची लोग स्तब्ध रह गए। बारह वर्षीया पुत्री सोहनी का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं विद्यालय के शिक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वे मृदुभाषी व कर्तव्यनिष्ठ महिला थी। इनका असमय जाना शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। वहीं इनके निधन पर शिक्षक नेता रंजीत कुमार, अविनाश कुमार निराला, मिथिलेश कुमार के अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक रोहिणी कुमारी, गंगेश गौतम, जयंत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रतिमा कुमारी, मो जुबेर आदि ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live