अपराध के खबरें

नवादा : जिले में पांच भेंटीलेटर बेड के लिये गोविन्दपुर विधायक कामरान ने दिया पच्चीस लाख



- कोरोना मरीजों के लिए पचास बेड भी उपलब्ध करा चुके हैं कामरान

आलोक वर्मा
नवादा :  जिले गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. कामरान कोरोना काल में आम लोगों के लिए भवगान सावित हो रहे हैं। पहले कोरोना पीडितों के लिए जिले को अपने वेतन मद से पचास बेड उपलब्ध कराया था। इसके बाद शुक्रवार को इन्होंने अपने विधायक मद से पच्चीस लाख रुपया मुहैया कराया है। इस बाबत विधायक मो. कामरान के निजी सचिव राहुल कुमार उर्फ चुलबुल ने अपर समाहर्ता सह अपर ज़िला दण्डाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह व सदर एसडीएम उमेश भारती को संयुक्त रूप से पांच भेंटीलेटर बेड के खरीद के लिए पचीस लाख का खर्च करने हेतु अनुशंसा पत्र उपलब्ध कराया है। विधायक ने दूरभाष पर बताया कि आये दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। क्योकि कोरोना मरीजों को जीवन रक्षक यंत्र भेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है। इसी कमी को पूरा करने के लिए मैंने पांच भेंटीलेटर खरीद की अनुशंसा किया है। ताकि हमारे जिले के अलावा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी भेंटीलेटर के लिए भटकना नहीं पड़े। इस मौके पर जिला पदाधिकारी के ओएसडी प्रशांत अभिषेक, रवि सिन्हा, विकास सिंह बघोर , मो. इरशाद मलिक, सुमित कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live