अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सोच रहे हैं. तो इस आर्टिकल में आप सभी को LNM University भाग 1 परिणाम 2020 ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी, जैसे परिणाम घोसना तिथी, रिजल्ट कब तक आएगा, अपनी रिजल्ट की जाँच कैसे करें. तो ये सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी आप इस पृष्ट को अंतिम तक पढ़कर अपना रिजल्ट आसानी से ऑनलाइन चेक कर पायेगें.
आप सभी तो जानते होंगे की इस यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी कोर्स का परिणाम इसके ऑफिसियल साईट www.lnmu.ac.in या lnmuonline.in या www.lnmuiversity.in पर प्रकाशित किया जाता है. तो इसके अधिकारिक वेबसाइट पर एक बार परिणाम घोषित होने के बाद सभी छात्र इस लेख में दिए गये सीधे लींक पर जा सकते हैं और अपना परिणाम की जाँच कर सकते हैं.