मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर के दलसिंहसराय शेखपुरा नवटोल, कोनैला के एक छोटे गांव से मैट्रिक 2021 की परीक्षा फल में बेहतरीन अंक प्राप्त कर खुशबू कुमारी ,पिता मनोज कुमार सिंह ,माता गीता कुमारी और आरती कुमारी ,पिता राजेंद्र सिंह माता ललिता देवी की पुत्री ने अपने गांव और अपने स्कूल के नाम को उज्जवल करने का प्रयास किया है।
मैट्रिक के परीक्षा फल में खुशबू ने 422 और आरती ने 369 अंक प्राप्त किए हैं ।
संघर्ष युवा क्लब उजियारपुर दलसिंहसराय ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) क्लब अध्यक्ष संतोष कुमार की ओर से आप सभी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशा करता हूं कि अपने जीवन पथ में ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए ।