पप्पू कुमार पूर्वे
चैती नवरात्र को लेकर जयनगर प्रखंड में शक्तिरुपा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लोग लीन हो गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को जयनगर प्रखंड के धौलीटोल कमलाबाड़ी से भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।चैत मास में होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इस चेती दुर्गा पूजा को लेकर पहले दिन मंदिर परिसर से 101 कन्याओं के साथ गाजे बाजे के साथ निकली। यह कलश शोभा यात्रा धौलीटोल कमलाबाड़ी से निकलकर कमलानदी घाट में जलभर कर पूरे गांव का भ्रमण कर मंदिर पहुंची। जहां उस जल से मंदिर के शुद्धि करण करने के बाद पूजा शुरु हुई। साथ ही मंदिर मे पूजा संक्रीतन भी प्रारंभ हुआ।। इस अवसर मन्दिर के पूजा कमिटी के सदस्य सह पूर्व प्रमुख जयनगर के सूर्यनाथ यादव ने कहा विगत कई वर्षों से यहाँ चेती दुर्गा पूजा को लेकर पूजा-पाठ का भी आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।साथ ही कोविद को देखते हुए सोशल डिस्टन्सेस का पालन करके और सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पालन किया जा रहा है।इस मौके पर समाज सेवी पाण्डव यादव,विनोद यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।