अपराध के खबरें

नवादा में नारदीगंज में प्रतिदिन मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव

 आलोक वर्मा 

नारदीगंज (नवादा): नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस से ग्रसित रोगी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है $ सीएचसी नारदीगंज में कोरोना का जांच किया जा रहा है | करीब 100 लोगों से अधिक का कोविड-19 का जांच किया गया जिसमें चार व्यक्ति कोरोना से ग्रसित पाए गए | इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड वासियों से मैं अपील करता हूं कि चेहरे पर मास्क लगाए शारीरिक दूरी का पालन करें सतर्क रहें सावधान रहें सुरक्षित रहें।



केवाली पंचायत की मुखिया शांति देवी का निधन,लोगों ने जताया शोक


कौआकोल(नवादा): प्रखण्ड के केवाली पंचायत की मुखिया शांति देवी का मंगलवार की देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष की थीं। मृतक मुखिया के पुत्र मुकेश सिंह ने बताया कि उनकी माँ की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। जहां उनकी माता का कोरोना टेस्ट भी किया गया,जो निगेटिव आया। इसके बाद उनकी माता को सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद पावापुरी विंम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में देर रात्रि उनकी मृत्यु हो गई। महिला मुखिया के निधन की खबर के बाद प्रखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा,पंचायत सचिव अरुण कुमार,जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन,अजित यादव,प्रखण्ड प्रमुख रीना राय,संजय यादव,प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष मोहम्मद मूसा,उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव,मुखिया छोटेलाल यादव,सुधीर पांडेय आदि ने केवाली मुखिया शांति देवी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। लोगों ने कहा कि केवाली मुखिया एक शांत विचार की सामाजिक महिला थी। जिनके निधन से प्रखण्ड को काफी क्षति पहुंची है।

 


आईएमए के डॉक्टर टेलिफोन के द्वारा मरीजों की समस्या सुनेंगे तथा देंगे परामर्श

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा ऑनलाइन बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित

आलोक वर्मा 
नवादा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा ऑनलाइन बैठक में आम सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आईएमए के डॉक्टर टेलिफोन के द्वारा मरीजों की समस्या सुनेंगे तथा टेलीफोन पर ही परामर्श देंगे। कोविड की महामारी को देखते हुए जनता की सेवा के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है। यह सुविधा मुफ्त में की जायेगी। टेलिफोन पर यह सलाह लेने के लिए जनता से निवेदन किया गया है कि निर्धारित समय का पालन करें एवं कॉपी कलम लेकर बैठें। दिये गए सलाह को तुरंत कागज पर लिख लें। जिस डॉक्टर का जो भी समय दिया गया है, केवल उसी समय पर फोन करें। डॉक्टर्स का नाम, मोबाइल नम्बर एवं समय निम्न है :- (1) फिजिसियन डॉक्टर :- (क) डॉ0 कुणाल-8904878072, 05ः00 बजे अप0 से 07ः00 बजे अप0 तक (ख) डॉ0 निकेस नंदन-7542939640, 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (ग) डॉ0 मनोज वर्णवाल-9431270244, 03ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक (घ) डॉ0 एन आजम-8083376882, 03ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक (2) स्त्री रोग विशेषज्ञ :-(क) डॉ0 जीशु श्वेता-6200300840, 04ः00 बजे अप0 से 06ः00 बजे अप0 तक (3) ऑख रोग विशेषज्ञ :- (क) डॉ0 राधेकृष्ण-8804346241, 07ः00 बजे पूर्वा0 से 08ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं 07ः00 बजे अप0 से 08ः00 बजे अप0 तक (4) दॉत के डॉक्टर :- डॉ0 उपेन्द्र कुमार-9534370604, 10ः00 बजे अप0 से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (5) शिशु रोग विशेषज्ञ :- डॉ0 शम्भुक- 9060037282, 01ः00 बजे अप0 से 02ः00 बजे अप0 तक (6) सर्जन :-डॉ0 विकास कुमार (लंदन से जुड़े रहेंगे) $447459306389, सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे मध्याह्न तक (ये केवल व्हाट्सअप मैसेज लेंगे)। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन नवादा के अध्यक्ष डॉ0 बी.के. शर्मा, सचिव डॉ0 शम्भुक हैं।


 नवादा जिले का अबतक के कोविड प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी

कोविड नियंत्रण कक्ष एवं पदाधिकारियों का नंबर जारी

आलोक वर्मा
नवादा : जिले भर में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-6279, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 26.04.2021 तक 2299, 27.04.2021 को 226 कुल 2525, दिनांक 27.04.2021 को डिस्चार्ज-120, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-16, वर्तमान में एक्टिव केस-1514, कुल रिकवर्ड -4740, कुल मृत्यु-44, कुल होम आइसोलेशन- 1496, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-18, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 26.04.2021 को 107398, 27.04.2021 को 407, कुल-107805, ट्रूनेट-दिनांक 26.04.2021 को 42118, 27.04.2021 को 135 कुल-42253, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 26.04.2021 को 582825, 27.04.2021 को 1502 कुल-584327, कुल टेस्टिंग की संख्या-734385, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-733358, टोटल कन्टेंमेंट जोन 539, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -181, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-18, एसडीएच रजौली में विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, बेड की संख्या-100, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रषांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-26.04.2021 को 124875, 27.04.2021 को 909, कुल 125784, दूसरा डोज-26.04.2021 को 24162, 27.04.2021 को 884 कुल 25046, कुल 1$2 डोज की संख्या- 150830, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live