जिला शिवहर कोविड--19 के दूसरे चरण में 1 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक कुल 16311 लोगों को जांच किया गया है जिसमें से कुल 217 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने दी है।
डीएम ने बताया है कि शिवहर जिला में कुल अभी तक 263760 कोविंड जांच किया गया है। जिसमें से कुल 1733 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि शिवहर जिला का पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0. 64 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 86.69% है।
कोविंड के दूसरे चरण में जांच के उपरांत पाए गए पॉजिटिव केस विश्लेषण में 20 से 29 वर्ष के व्यक्ति का पॉजिटिविटी सर्वाधिक है तथा 30 से 39 वर्ष के व्यक्ति का पॉजिटिव में दूसरा स्थान है।
डीएम ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल एक्टिव केस 184 है जिनमें 175 व्यक्ति होम आइसोलेट में तथा पांच व्यक्ति कोविंड केयर सेंटर में है।
कोविंड टीकाकरण वर्तमान में 45 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को दिया जा रहा है कि टीकाकरण का प्रथम खुराक 54176 व्यक्तियों का तथा द्वितीय खुराक 5259 व्यक्तियों को दिया जा चुका है।
टीकाकरण 26 सत्र स्थानों पर संचालित है हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम खुराक प्राप्त किए है तथा द्वितीय खुराक भी उनके द्वारा समय अवधि के बाद लिया जा रहा है जिला में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 100 है जिनमें 90 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 10 शहरी क्षेत्र में है।
उन्होंने अपील किया है कि मास्क पहने, सामाजिक दूरी के तहत अपने कार्य करते रहें । तथा कोविंड- 19 के नियमों को पालन करते रहें, अपने आसपास के लोगों कोविंड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें।