मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.झटके असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। ये झटके अररिया, किशनगंज समेत कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप के चलते लोग सहम गए. लोग घरों के बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की तीव्रता का अभी पता नहीं चल पाया है. पूर्णिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए.राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, भागलपुर अररिया और किशनगंज में भूकंप के हल्के शॉक लोगों ने महसूस किए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान होने की सूचना नहीं है।