आलोक वर्मा
नवादा : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति रेल कर्मचारी एसोसिएशन नवादा शाखा का नए पदाधिकारियों का शपथ समारोह का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम नवादा रेलवे परिसर मिर्जापुर के प्रांगण में शनिवार को एडीईएन ईसी रेलवे नवादा मलय कुमार मंडल के अध्यक्षता में आयोजित किया गया , जबकि कार्यक्रम का संचालन जोनल संगठन सचिव पूर्व रेलवे कलकत्ता उमाशंकर रजक ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानववादी नेता कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने सर्व प्रथम बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को अमल करने पर बल दिया । अंबेडकर विचारधारा को रखते हुए उमाशंकर रजक ने कहा आज हम बाबा साहब का 130वीं जयंती मना रहे हैं । उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें उनके तीनों मूलमंत्र को अपनाना होगा । उन्होंने कहा शिक्षित बनकर हमें संगठित होना है और फिर हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना है। आज रेलवे विभाग के अनुसूचित जाति के कर्मचारियों ने रजिस्टर्ड संस्था बनाकर हम अपने हक और मान-सम्मान तथा बाबा साहब के विचारधारा को जान-जन तक पहुंचाने के लिए काम करना है ।
आज जो नई कमिटी बनी है उसमें शैलेंद्र चौधरी को अध्यक्ष, नीतेश कुमार को महासचिव,सोनू कुमार मण्डल को कोषाध्यक्ष, कृष्णा राम को उपाध्यक्ष, रंजीत चौधरी को उप सचिव, अल्फास टोपो कार्यालय प्रभारी, विजय कुमार शाखा संगठन सचिव, सिकंदर पासवान सहायक शाखा संगठन सचिव, प्रहलाद पासवान, आईडी चौधरी सहायक सचिव, प्रेम कुमार अरोड़ा सहायक सचिव पद पर मनोनित किया गया । इन सभी पदाधिकारियों को उमाशंकर रजक द्वारा कार्य एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया । सभी उपस्थित लोगों ने अपने पद के दायित्व को निर्वहन करने करने का संकल्प लिया ।