आलोक वर्मा
कौआकोल(नवादा): प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत के मधुरापुर गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मधुरापुर गांव में इस नवसृजित स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी लाभ मिल सकेगा। उन्होंने लोगों को इस सेंटर से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं उन्होंने लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की। तथा सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोगों को बेवजह अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की बात कही। पीएचसी कौआकोल के चिकित्सक डॉ० जगदीश रजक ने कहा कि इस सेंटर पर महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कॉपर-टी लगाने की भी सेवा दी जाएगी तथा विभिन्न प्रकार के जांच ब्लड प्रेशर,ब्लड सुगर,वजन आदि की भी जांच की जाएगी। मौके पर पीएफआई के प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय,उपमुखिया सुमित्रा देवी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।