पताही प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीओ चन्द्र कुमार ने बीडीओ रितु रंजन एवं थाना अध्यक्ष चबदिरका प्रसाद के साथ थाना चौक एवं एसबीआई बैंक में मास्क नही लगाए 20 लोगो को चलान काटा , सभी 20 लोगो को 50 रुपये चलान की दर से 1000 रुपये वसूला गया , साथ ही सीओ कुमार ने लोगो को बिना मास्क घर से नही निकलने की हिदायत दिया , साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को मास्क लगाने एवं सभी दुकानदारो को 6 बजे सन्ध्या दुकान बंद करने का हिदायत दिया एवं नाइट कर्फ्यू का पालन करने का हिदायत दिया , सीओ कुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाए लोगो को चलान काटा जाएगा जुर्माना के बाद भी बिना मास्क के पकड़े जाने पर आपदा आधिनियम के तहत करवाई किया जाएगा।