मिथिला हिन्दी न्यूज पटना : कोरोना महामारी के कारण देश भर में संकट से जूझ रहे लोगों के लिए एक बार फिर से समाजसेवी नुपूर प्रसाद ने सहायता के लिए अपना कदम बढ़ाया है। इस बुरे वक्त में नुपूर प्रसाद जरूरतमंदों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन सिलिंडर जैसे जरुरी सामान उपलब्ध करा रही हैं। अपने संगठन शिवालजा महिला विकास संस्थान के द्वारा नुपूर हर संभव लोगों की मदद कर रही हैं। पटना के विभिन्न इलाकों में अपने टीम के साथ घूम - घूम कर लोगों की जरूरतों को समझ कर उनको सुविधा मुहैया करवा रही हैं। शिवालजा महिला विकास संस्थान की अध्यक्ष नुपूर प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से शहर में जो हाहाकार मचा है ऐसे में हम सबको एकजुट होकर अपने आस - पास के लोगों की जितनी भी मदद हो सके करनी चाहिए। आपके इस मदद से किसी कि जान बच सकती है। अगर जितने भी स्वस्थ्य लोग हैं वो अगर अपने आस- पास के किसी एक - दो लोगों की भी मदद कर दें तो हम मौत के इस तांडव और कोरोना के इस कहर को रोक सकते हैं। नुपूर ने लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया। और जरुरत पर ही घर से निकलने और यात्रा के लिए कहा। नुपूर ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ भी जरुरत हो तो वो शिवालजा महिला विकास संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।