रजौली (नवादा): मुख्यालय स्थित बाजार में नियमों की अनदेखी कर सोने-चांदी के व्यवसायी द्वारा शटर खोलकर दुकान संचालित करने की सूचना पर मौके में पहुंची एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने उमा ज्वेलर्स नामक एक दुकान को सील कर दिया।इस दौरान अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी अनील प्रसाद एवं थाने की पुलिस मौजूद थी। एसडीओ की टीम ने मौके में संचालित एक अन्य जियो फ्रेंचाइजी की दुकान को भी सील कर दिया है।कोरोना वायरस के बढ़ते तीव्र प्रभाव को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने हर स्तर पर सख्ती प्रारंभ कर दिया है। कंटेंनमेंट जोन के अलावा सब्जी बाजार एवं बाजार के अन्य भाग पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी हर स्तर पर तत्पर है। इस क्रम में आदेश के विपरीत शनिवार को दुकान खोलने पर की एक सोने-चांदी की दुकान को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के द्वारा सील करा दिया गया। इधर सदर एसडीओ ने रजौली के सभी कंटेनमेंट जोन और बाजार का भ्रमण कर मास्क चेकिंग कार्य का जायजा लिया।एसडीओ ने चौक- चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित मास्क चेकिग अभियान चलाने और विधि- व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।उन्होंने ने शहर के इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, जूता- चप्पल व अन्य दुकानदारों को निदेशानुसार सप्ताह में तीन- तीन दिन दुकान खोलने का निदेश दिया। कहा कि इस निदेश का अनुपालन नहीं करनेवाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।