शिवहर---डीएम सज्जन राजशेखर ने बेलवा डैम सहित कई पथो का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे ठेकेदारों के मुंशी को निर्देश देते हुए कहा है कि समय से पूर्व कार्य को पूरा करें।
बाढ़ पूर्व तैयारी का लिया जायजा दिए कई सख्त निर्देश। कहा बाढ़ से पूर्व सभी कार्य हो जाना चाहिए पुरा, बेलवा और नरकटिया पथ का भी लिया जायजा।
अंचल अधिकारी पुष्पलता कुमारी को दिए कई अहम निर्देश, प्रवासी मजदूरों को काम देने का दिया आदेश। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को डैम कार्य व सड़क निर्माण में लगाये।
मौके पर बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार एवं मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी पंकज कुमार आदि मौजूद थे।