प्रिंस कुमार
जिला शिवहर पिपराही थाना क्षेत्र के दोस्तीया गांव के बंसवारी में एक युवक का लाश मिलने से अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान ग्राम दोस्तिया वार्ड नंबर 13 निवासी हरि साह के पुत्र 35 वर्षीय विजय साह के रूप में की गई है।
स्थानीय निवासी ने बताया है कि मृतक कल ही दिल्ली से आया है वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। आज सुबह 7 बजे के करीब घर से निकला था। तथा 11 बजे के आसपास बंसवारी में एक व्यक्ति का अचेत अवस्था में सोए हुए पाए जाने पर हल्ला हुआ तो देखा कि वह व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है।
मृतक विजय साह बंसवारी में चीत अवस्था में मरा हुआ पाया गया है। मृतक के बगल में एक झोला में एक लोटा ,एक स्वेटर एक टी-शर्ट पाया गया है।
पिपराही थाना प्रभारी राज कौशल सूचना पर दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है
थाना प्रभारी राज कौशल ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा लिखित बयान दिया गया है कि मृतक का का तबीयत पहले से खराब था जिस कारण वह दिल्ली से घर चला आया यहां पर इसका मृत्यु हो गया है इस कारण लाश को पोस्टमार्टम नहीं करा कर हम लोग उसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं उसके बाद मृतक के लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है
परिजनों के द्वारा लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है मृतक का दो बच्चे सबसे बड़ी लड़की 15 वर्ष ज्योति कुमारी
लड़का 10 और ओम प्रकाश है
इन सभी को रो रो कर बुरा हाल है