पप्पू कुमार पूर्वे
जिलाधिकारी मधुबनी अमित कुमार ने गुरूवार की दोपहर क्रोप कटिंग अभियान के तहत जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी शिलानाथ पंचायत के दुल्लीपट्टी गांव स्थित बगहा टोक नामक बधात में गेहूं की कटाई कर फसल उपज का जायजा लिया। गुरुवार को दुल्लीपट्टी के बगहा टोक बाध में किसान सत्य नारायण यादव के गेहूं की खेत में डीएम अमित कुमार ने अपने हाथ में स्वयं हसिया लेकर गेहूं की कटाई की। जिलाधिकारी मधुबनी ने बताया कि जिले के प्रत्येक अनुमंडल में एक गेहूं की खेत से कटाई कर नमूने के तौर पर फसल उपज का जायजा लिया जाएगा। सभी प्रखंडों में सभी पंचायतों के पांच पांच खेत से क्रोप कटिंग कर प्रखंड में गेहूं की प्रति एकड़ उपज का अनुमान लगाना है। फसल उपज का जायजा सम संभावित विधि रैंडम द्वारा लगाया जा रहा है। क्रोप कटिंग अभियान में जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनन्दन प्रसाद, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, शिवजी कुमार भट्ट, एएसपी जयनगर शौर्य सुमन, अवर एसडीओ गोविंद कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद, डीएसओ शत्रुघ्न राम, केसी कालेन्द्र सिंह, भू सर्वेक्षक राम अनुग्रह सिंह समेत अन्य शामिल हुए। क्रोप कटिंग के मुख्य प्रयोग कर्ता किसान सलाहकार कृष्णवीर नारायण घोष और सहायक हरेराम साह थे। मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र यादव, मनीष कुमार, प्रभारी मुखिया अमित झा, पूर्व मुखिया अरूण यादव, किसान सत्यनारायण यादव, प्रेम राम, चन्देश्वर यादव समेत अन्य उपस्थित थे। दुल्लीपट्टी पहुंचने पर समाजसेवी वीरेंद्र यादव ने गुलदस्ता भेंट कर डीएम का स्वागत किया।