नवदा जिला का हर उस पंचायत में एक डाक घर खोला जाएगा जहाँ डाक घर नही है : पोस्ट मास्टर जनरल
आलोक वर्मा
नवादा : 16 नया डाक घर खोलने के लिए बिन डाक घर वाले पंचायतों को चिन्हित किया जा रहा है । आजकल डाकघर और इसकी सेवाएँ लोगों की आवश्यकताओं का प्रमुख अंग बन गया हैI भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है ,जो कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएँ सुचारू रूप से पंहुचाता है। आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए, डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैI
ग्रामीण इलाकों में लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा निर्देश में पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र में सोलह डाकघर खोला गया था और इनमे से सात डाकघर नवादा जिला में क्रियाशील हैं I पिछले वित्तीय वर्ष में उरहनपुर उप डाकघर अन्तर्गत पकरिया शाखा डाक घर भी खोला गया था I
विदित हो कि पकरिया शाखा डाक घर पिछले वित्तीय वर्ष से ही क्रियाशील है ,परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस शाखा डाकघर का औपचारिक उद्घाटन नहीं हो सका I माननीय पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार के कर कमलो द्वारा मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से इस शाखा डाक घर का उद्घाटन किया गया I इस शाखा डाक घर की औपचारिक उद्घाटन कोरोना वैश्विक महामारी में सुधार को देखते हुए बाद में किया जाएगा I
इस वर्ष भी पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार के दिशा निर्देश में 16 नया डाक घर खोलने क लिए उन पंचायतों को चिन्हित किया जा रहा है, जहाँ डाक घर नही है I सोलह नया डाक घर खोलने क लिए बहुत जल्द ही स्वकृति दे दी जाएगी I इसी तरह नवदा जिला का हर उस पंचायत में एक डाक घर खोला जाएगा जहाँ डाक घर नही है I
ये सभी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश होंगे और सभी प्रकार की सेवाएँ डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है | बड़े –बड़े शहरों में मिलने वाली सेवाएँ भी डिजिटल माध्यम से इन डाकघरों से मिलने लगी हैंऔर इस तरह शहर एवं गाँव के बीच का जो डिजिटल डिवाइड या खाई है उसको पाटा जाएगा |
इन डाकघरों के इर्द-गिर्द सभी गांवों के लोग डाकघर से सम्बंधित सभी तरह की सुविधाएँ आसानी से प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। ये डाकघर लोगों को डिजिटल मंच पर विशेषतः वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर अहम् भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर वर्चुअल तरीके से डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ,मनोरंजन कुमार राम ,आशीष कुमार और उद्घाटन को वर्चुअल तरीके से संपन्न करने के लिए गौरी शंकर कुमार शंकर कुमार ,अरविंद कुमार इत्यादि लोगों को लगाया गया था। डाकघर का उद्घाटन अनिल कुमार पोस्ट मास्टर जनरल के निर्देशन में उसी गांव की एक बेटी श्रेया कुमारी के द्वारा कराया गया।