-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
- मास्क रूपी कवच,उचित दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग,पर्याप्त नींद,पौष्टिक भोजन, व्यायाम को बनाये दिनचर्या का अनिवार्य अंग
सीतामढ़ी, 22अप्रैल।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकाकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । कोरोना नहीं पड़ेगा भारी,यदि आपकी पूरी है तैयारी। कोरोना से लड़ना है तो हमें मास्क रूपी कवच,उचित दूरी,सैनिटाइजर का प्रयोग,इम्युनिटी मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त नींद,व्यायाम,पौष्टिक भोजन आदि को दैनिक जीवन चर्या का अंग बनाना ही होगा।
एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में शहर में चल रहा जागरूकता अभियान-
एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में शहर के अम्बेडकर चौक, गौशाला, जानकी स्थान, महन्थ साह चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, नाहर चौक, शंकर चौक, कोर्ट परिसर, विश्वनाथपुर चौक, बरी बाजार सहित विभिन्न चौक चौराहों पर लाउड स्पीकर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाले जगह से बचने और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत स्तर पर टीकाकरण करवाने की अपील की जा रही है। एसडीओ ने बताया की इस महामारी से लड़ने में समाज के जिम्मेवार लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। पंचायत और वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं । यह प्रशासन और समाज के लिए गर्व की बात है। श्री कुमार ने बताया सफाई,दवाई और कड़ाई भी जरूरी है।
बदलकर अपना व्यवहार – करें कोरोना पर वार।
करोना से डरना नहीं लड़ना है। प्रथम संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया समाज में जागरूकता आयी है, और लोग भी अपनी दिनचर्चा में तेजी से बदलाव कर संक्रमण से बचाव के लिए संवेदनशील हुए हैं है। अभियान में बिरेन्द्र, अमित,आशीष आदि शामिल रहे।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।