दुनिया जीतने के लिए शिक्षा से मजबूत कोई हथियार नहीं,नीरज कुमार शर्मा !
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सुपर साइंस कोचिंग मोरवा रायटोली के छात्र-छात्राओं ने अव्वल नंबर लाकर अपने गांव सहित प्रखंड जिले का नाम रोशन किया। वहीं सुपर साइंस कोचिंग में अध्यन कर रहे छात्र अंकित कुमार, पिता ललित चौधरी, ग्राम चंदौली के निवासी मैट्रिक के परीक्षा में 457 नंबर लाकर प्रखंड क्षेत्र में परचम लहराया ! अंकित कुमार अपने सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने शिक्षक को देते हैं एवं वही इस कोचिंग के अन्य छात्र-छात्राएं जिसमें नूर आमना 442 नंबर, सुप्रिया कुमारी 426नंबर, सदफ प्रवीण 405 नंबर, अंशु कुमारी 336, नंबर,और इनके अलावा शुभ्रा रानी चंदा कुमारी, साहिल खुशनुमा आदित्य राकेश श्रेया सुमन सहित आदि सहित 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अव्वल नंबर लाकर सुपर साइंस कोचिंग का गौरव बढ़ाया, इस खुशी के अवसर पर सुपर साइंस कोचिंग के डायरेक्टर नीरज कुमार शर्मा तथा सहयोगी मार्गदर्शक शोमेश झा एवं सौरभ चौधरी के सहयोग द्वारा यहा के अनेको छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी लाने में कामयाब हुए। वहीं सुपर साइस कोचिंग के डायरेक्टर नीरज कुमार शर्मा कहते हैं की दुनिया को जीतने के लिए शिक्षा से मजबूत कोई हथियार नहीं ! हमारा कोचिंग संस्थान ग्रामीण में क्षेत्र में होते हुए भी अच्छे मार्गदर्शन के कारण यहा के अनेकों विद्यार्थियों ने पंचायत प्रखंड सहित जिले का गौरव बढ़ाया ।