मिथिला हिन्दी न्यूज :- गोरियाकोठी के पूर्व विधायक एवं जदयू नेता सत्यदेव प्रसाद सिंह ने टीकाकरण के इस महाअभियान में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सहयोग करने का निवेदन किया है। श्री सिंह ने गुरुवार को कहा कि इस महामारी में बिहारवासियों को हमारी आवश्यकता है। बिहार सरकार 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में टीका देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिहार सरकार कोरोना से सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। हम सभी को भी इस महामारी में आगे आना चाहिए एवं जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए।
इसके साथ ही पूर्व विधायक में बिहार वासियों से खासकर सिवान के लोगों से अपील की है कि वह हमेशा मास्क का प्रयोग करें एवं कम से कम बाहर निकलने का प्रयास करें।