पप्पू कुमार पूर्वे
जयनगर अनुमंडल स्थित कमलवाड़ी के धौली टोल में 9 दिवसीय महावीर झंडा मेला का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष यह मेला यहाँ लगती है, पिछले साल लॉकडाउन की वजह से मेला को स्थगित करना पड़ा था। महावीर मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मेला प्रारंभ किया गया है।विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के साथ घुड़दौड़ का भी आयोजन हुआ। दंगल के दौरान किसी भी पहलवान ने फाइनल फैसला नहीं दिया जिसके कारण आज यानी सोमवार को पुनः मुकाबला फाइनल मुकाबला कराया जाएगा। तो वहीं, मैदान पर 21 राउंड घुड़दौड़ प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला हुआ। विजेताओं को 21 भर चाँदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेला परिसर में ब्रेक डांस, मौत का कुआं, नाव झूला एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु कई चीजों की व्यवस्था की गई है।महावीर झंडा मेला परिसर में रिबन काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उदघाटन करते हुए राजद के बरिष्ठ नेता प्रदीप यादव, भोगी यादव,झगरू यादव,भोला यादव ,सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी कई तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम यहां रखें गए हैं। साथ ही इस विराट दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान, पंजाब, दिल्ली हरियाणा एवं बनारस के साथ ही भारत और नेपाल के नामचीन महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे हैं। धूमधाम से इस 9 दिवसीय मेला को मनाया जा रहा है। इस मौके पर हजारो लोग मौजूद थे।