-वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस हरकत में आयी
आलोक वर्मा
रोह(नवादा): रोह प्रखंड के कुंज पंचायत के दिरमोबारा गांव में मंगलवार की सुबह एक दलित युवक की हाथ-पैर बांध कर पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है। इस घटना की वीडियो इन तीनो खूब वायरल हो रही है। दो मिनट के इस वीडियो में लोगों द्वारा पिटाई के दौरान ही गॉंव का नाम भी जिक्र किया है। जिससे साफ पता चलता है कि यह वायरस वीडियो दिरमोबारा शिव मंदिर परिसर का है। जहां इस युवक का हाथ पैर बांधकर दो-तीन लोग ताड़ की डपथी से पिटाई कर रहे हैं। युवक की पिटाई करने वालों में एक व्यक्ति इसी गॉंव के निवासी व भाजपा के बड़े नेता का भाई बताया जाता है। जो हर बात पर गाली के साथ उस युवक की पिटाई करता है। इसके दो अन्य लोग भी पिटाई करते हैं। इतना ही बेरहमी से हो रही इस पिटाई को रोकने के लिए भी कुछ लोग खड़े होकर रोकने का काम करते हैं तो कुछ लोग माथा छोड़कर मारने की बात भी करते हैं। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व मंदिर परिसर में गॉंव की पंचायत बैठी। जिसमें उक्त युवक का हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने की सजा सुनाई गई। इस दौरान पीड़ित युवक के परिजन उसे छोड़ देने के लिए विनती भी करते हैं। तथा रोते बिलखते भी हैं। परन्तु लोगों पर इसका असर नहीं होता है। और पिटाई करते रहते हैं।
बताते चले कि वह युवक रात्रि को गॉंव के ही किसी व्यक्ति के घर में गलत नियत से घुस गया था। और मौके पर ही पकड़ा गया। इसके पूर्व भी यह युवक इस तरह की घटनाओं का अंजाम दे चुका है। परन्तु मामला चाहे जितना भी संगीन क्यों न हो पर गॉंव वालों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वाले तथा इस तरह का फैसला सुनाने वाले पांचों पर भी कारवाई की जाएगी।