पप्पू कुमार पूर्वे
हिंदू नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर शहर के तमाम इलाकों से निकले। इस दौरान स्वयंसेवकों के ऊपर कई जगह पुष्प वर्षा भी की गई। पूर्ण गणवेश में अनुशासित ढंग से चल रहे पथ संचलन को देखने के लिए शहरियों की खूब भीड़ भी जुटी।पथ संचलन की शुरूआत जयनगर शहर के सरस्वती शिशु विद्यालय से हुई जो पटना गद्दी रोड, भेलवा टोल ,वाटर वेज चौक जयनगर मार्ग से होता हुआ शाखा कार्यकाल में समाप्त किया गया| | जिसमे कहा गया की संघ वर्ष प्रतिपदा को अपने आरंभिक काल से ही एक उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है। विक्रम संवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि भारत की समय गणना दुनिया में सबसे ज्यादा वैज्ञानिक है। संघ द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले पथ संचलन के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि जब हम स्वयं सेवक पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन में सड़कों पर संचालन करते हुए निकलते हैं तो इससे बिना कुछ बोले देश की जनता में आत्मविश्वास का संचार होता है। इस अवसर पर कमलकांत झा,अरविंद तिवारी, श्याम किशोर,मोहन राय,पुरुषोत्तम गुप्ता,दिनेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।