- कोरोना से बचाव के लिए सुगौली के राजकीय मध्य विद्यालय में हो रहा है टीकाकरण ।
मोतिहारी 26 अप्रैल 21
कोविड के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर जिले में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता में आम व्यक्ति और जिले के व्यवसायी संघ भी भागीदार बन रहे हैं। सुगौली प्रखंड में सोमवार को व्यवसायी संघ ने भी लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया व्यवसायियों द्वारा लोगों द्वारा समाज मे टीकाकरण के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है । साथ ही टीकाकरण के इच्छुक लोगों को सहयोग कर टीकाकरण कैम्प में कोविड 19 का टीकाकरण कराया जा रहा है । इस टीकाकरण केन्द्र पर 45 वर्ष से ऊपर के सभी योग्य लाभार्थियों के आधार कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण किया जा रहा है ।
सुगौली टीकाकरण केंद्र पर डॉ दिवाकर मिश्र व केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रियरंजन कुमार द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ।
पूर्वी चम्पारण के सुगौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कन्या , छगराहा के साथ अन्य जगहों पर भी कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकांत मिश्र ने बताया प्रखंड क्षेत्र में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विकास मित्र, एवम केयर कर्मियों द्वारा लगातार कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । डॉ मिश्र ने बताया 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को सरकार द्वारा कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी को आगे आकर इसका फायदा उठाना चाहिए।
जल्द ही अब 1मई से 18 वर्ष से उपर के लोगों को भी कोविड-19 से बचने के लिए टीका मिलने लगेगा । तब महामारी पर काबू पाया जा सकेगा ।
फ़िरभी बढ़ती महामारी से बचने के लिए किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर।
ब्लॉक मैनेजर प्रियरंजन कुमार ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी टीका का कार्य चल रहा है । इस कार्य में केयर इंडिया टीम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी सत्र स्थल पर आवश्यक सहयोग किया जा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कोविड टीकाकरण में केयर इण्डिया के प्रखंड प्रबंधक के द्वारा सभी लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर के वितरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध है। लगभग अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना की जाँच की जा चुकी है । वहीं जिले में रविवार को 240 मरीज पाए गए हैं ।
सदर अस्पताल के साथ जिले में 11 डेडिकेटेड कोरोना आइसोलेशन सेंटर व कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं ।जिसमें लगातार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया जिले में कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है । यहाँ पर जाँच , व टीकाकरण संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है । ग्रामीण क्षेत्रों , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, सहित कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की जाँच की जा रही है । जिले में बाहर से आनेवाले लोगों को भी चिह्नित कर जाँच की जा रही । जगह -जगह मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है । कोरोना के मरीज मिलने पर जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है । आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बेतिया या पटना रेफर भी किया जा रहा है । वही आरटी पीसीआर जांच की सुविधा जिले में उपलब्ध कराई गई है । अब इसके रिपोर्ट के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी । एंटीजन टेस्ट बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है । जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नही हो जाता कोरोना काल मे सावधानी बरतने की जरूरत है ।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।