- दुर्घटना पर जताई संवेदना
- विधायक द्वारा दी गई आवश्यक सामग्री
शिवहर---- विधायक चेतन आनंद शनिवार को डुमरी कटसरी प्रखंड के रामवन रोहुआ पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव पहुंच अगलगी की घटना से प्रभावित परिवारों से मिले। दुर्घटना एवं हुए नुकसान पर अफसोस एवं संवेदना जताई। वहीं प्रभावित कुल 5 परिवारों के बीच कंबल, बाल्टी, तिरपाल एवं मास्क सहित अन्य जरुरी सामग्रियों का वितरण किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बबबू ख़ां, राजद के जिलाध्यक्ष इश्तेयाक अहमद खां, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान विधायक चेतन आनंद ने कहा कि आकस्मिक आपदा में घर का एक भी सामान निकल नहीं पाया जिस कारण लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गए जिसकी भरपाई होना असंभव है।
बावजूद हम अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। भरोसा दिलाया कि अग्नि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द जिला प्रशासन से मिलकर आवास मुहैया कराने का प्रयास होगा।
मालूम हो कि शनिवार को रामवन रोहुआ पंचायत के लछमीनिया गांव में अचानक आग लग गई जिसमें 5 गरीबों के घर एवं उसमें रखे सारे सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। रविवार को विधायक चेतन आनंद की मौजूदगी में प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता सामग्री दी गई।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू, राजद जिला अध्यक्ष इश्तेयाक अहमद खां, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, बबलू ख़ां, रामकुमार सिंह, रहमत शेख़ चिकनौटा, नवनीत सिंह, राम एकवाल कार्ती सुजित कुमार मनोज कुमार सिंह मासह विश्वनाथ प्रसाद मघुकर प्रेम शंकर पटेल मो. शकील, ऋतुराज कुमार उर्फ अजय सिंह, शैलेन्द्र पासवान एवं सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।