प्रिंस कुमार
मिथिला हिन्दी न्यूज :- लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का आज खरना पर्व मनाया गया।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा घरों में ही चैती छठ पर्व मनाने की अपील की गई है।कल नहाए खाए से शुरू हुआ महापर्व चैती छठ का आज व्रतियों ने खरना का अर्ध्य दे रहे हैं। इस बाबत जिला में भक्ति का माहौल है। प्रायः घरों में मनाए जाने वाले चैती छठ पर्व का आज दूसरे दिन श्रद्धालु पूरे दिन बिना जल ग्रहण किए उपवास रखने के बाद आज सूर्यास्त होने पर पूजा कर रहे हैं और उसके बाद एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर प्रसाद के रूप में खाएंगे तथा जब तक चांद नजर आएं तब तक पानी पीते हैं इसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।तीसरे दिन महापर्व के व्रतधारी द्वारा अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य देते हैं तथा चौथे दिन उगते हुए भगवान भास्कर का अर्ध्य देंगे।