शिवहर-----बढ़ते अपराध तथा हो रहे हत्याएं पर शिवहर विधायक चेतन आनंद के निर्देश पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद एवं राजद तथा कांग्रेस के तत्वधान में जीरो माइल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है।
शिवहर मधुबनी के मोहम्मदपुर, बांका के मोहनपुर, सुपौल के निर्मली में हुई हत्या एवं बिहार में बढ़ती नरसंहार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए स्थानीय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की है तथा पुतला दहन किया है।
पुतला दहन करने के उपरांत फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ पप्पू जी, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि *अब सीएम से नहीं संभल रहा बिहार* तुरंत इस्तीफा देनी चाहिए।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमाने में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिनदहाड़े हत्या हो रही है ,इसका जीता जागता उदाहरण मधुबनी के मोहम्मदपुर की नरसंहार पूर्ण रूप से साजिश का परिणाम है ।मुख्य आरोपित विधायक के संरक्षण में है।
उन्होंने पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की है तथा कहां है कि नीतीश सरकार में आम जनता का कोई ध्यान नहीं है आम जनता, व्यवसाई वर्ग डरे एवं सहमे हुए हैं इसीलिए पुतला दहन किया गया है।
पुतला दहन करते फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान ,कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ,राजद नेता बबलू खान ,राजद नेता राम कुमार सिंह, ऋतुराज कुमार उर्फ अजय कुमार ,डॉक्टर नौशाद आलम सहित महागठबंधन के जिला कार्यकर्ता गण मौजूद थे।