सनोज कुमार संगम / आलोक वर्मा
रजौली (नवादा): जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रजौली अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया और रजौली बाजार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर एनके चौधरी से पूछताछ के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल रजौली का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेड , ऑक्सीजन, आवश्यक दवा , इमरजेंसी सेवा , वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्य प्रगति को देखा । इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद रजौली पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी फिरोज आलम, बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, सीओ अनिल कुमार ,थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ,एसआई गणेश कुमार मंडल एसटीएफ पुलिस कर्मी मौजूद थे।