पताही प्रखंड के पताही पश्चमी पैक्स के होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रितु रंजन के समक्ष अध्यक्ष पद के लिय तीन प्रत्यासियो एवं सदस्य पद के लिय 12 प्रत्यासियो ने अपना नामाकन दाखिल किया , उक्त पैक्स में अध्यक्ष पद के लिय पूर्व पैक्स अध्य्क्ष विनय कुमार पांडये , लालबाबू चौधरी , एवं प्रतिमा देवी ने अपना नामाकन दाखिल किया , मालूम हो कि उक्त पैक्स कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा इस्तीफा देने के बाद उक्त पैक्स को विभाग द्वारा अवक्रमित कर दिया गया था , जिसके बाद उक्त पैक्स में मतदान किया जा रहा है , निर्वाची पदाधिकारी रंजन ने बताया कि शनिवार को पताही पश्चमी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिय तीन एवं सदस्य पद के लिय 12 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया , अगले डिम सोमवार को भी प्रखंड कार्यकय में नामाकन दाखिल होगा , उक्त नामाकन पत्रों की जाच 6 एवं 7 अप्रैल को होगा