अपराध के खबरें

पंचायत स्तरीय दिव्यांगजन समूह सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


• राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ. शिवाजी कुमार ने पंचायतस्तर से लेकर जिलास्तर तक के दिव्यांगजन अनुश्रवण समिति का किया गठन 

• दिव्यांगों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी देकर दिव्यांगो को अपने हक के प्रति किया जागरूक

ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : राज्य आयुक्त नि:शक्तता (बिहार सरकार) डॉ. शिवाजी कुमार ने नवादा के टाउन हॉल में आयोजित पंचायतस्तरीय दिव्यांगजन समूह सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथ के रूप में शिरकत करते हुए नवादा के सभी 14 प्रखंड के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया ।सभी प्रखंडों के लिए समिति में एक अध्यक्ष एवं एक सचिव के साथ 3 सदस्यों का चयन किया गया। जिला अनुश्रवण समिति के गठन में सत्यदेव पासवान को जिला अध्यक्ष एवं अर्जुन कुमार रजक को जिला सचिव के रूप में चुना गया। सभी चयनित अध्यक्ष एवं सचिवों को डॉ. कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी आज से अपने पंचायत,प्रखंड एवं जिले में जाकर दिव्यांगों से जुड़कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मदद करें। इस कार्य में जिले के तमाम पदाधिकारीगण, प्रखंड के तमाम पदाधिकारी गण आप सभी के साथ हैं। इस आयोजन में सैकड़ों दिव्यांगजने भाग लिया। लगभग 10 दिव्यांगो की समस्याओं का निष्पादन त्वरित किया गया। राज्य आयुक्त नि:शक्तता ने सभी दिव्यांगों को जल्द से जल्द राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड एवं जीविका से संबंधित योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया साथ ही में सहायक निर्देशक अंशु कुमारी, बुनियाद केंद्र प्रबंधक रत्ना अग्रवाल, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला दिव्यांग अध्यक्ष नालंदा सह नवादा दिव्यांग प्रभारी ह्रदय यादव,राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडे, दिव्यांग जागरूकता मंच के संचालक धीरज कुमार, सदस्य सुदर्शन कुमार, साहिल राज, मिथलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार,बलिराम सिंह, संजय रविदास,सुजाता कुमारी,विजय कुमार, ओमकार रविदास, वीरेंद्र कुमार, चुनू कुमार, बेबी कुमारी, अमरकांत कुमार,धर्मेंद्र कुमार के साथ सैंकड़ों दिव्यांगजन मौजूद थे।आज चुने गए पांच सदस्यीय दिव्यांग जनों के समूह के नाम निम्नलिखित है। अनुमंडल स्तरीय में,नवादा अनुमंडल में अध्यक्ष मनोज राम,सचिव पप्पू कुमार,रजौली अनुमंडल में अध्यक्ष संतोष राम,सचिव सिंटू कुमार। प्रखंड स्तरीय में,नवादा सदर प्रखंड में अध्यक्ष साहिल,सचिव मिथलेश कुमार,प्रखंड कासीचक में अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,सचिव बलिराम सिंह, प्रखण्ड कौकोल अध्यक्ष संजय रविदास,सचिव सुजाता कुमारी,प्रखंड पकरीवारामा अध्यक्ष विजय कुमार,सचिव ओमकार रविदास,प्रखड़ नारदीगंज अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,प्रखंड अकबरपुर अध्यक्ष मनोज कुमार,सचिव सुनीता कुमारी, प्रखण्ड गोविंदपुर अध्यक्ष बेबी कुमारी, सचिव अमरकांत कुमार,प्रखंड मेस्कॉर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,सचिव विकास कुमार,प्रखंड रोह अध्यक्ष डौली राय, सचिव कुंदन कुमार,प्रखंड सिरदला अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव अविनाश कुमार पाण्डेय, प्रखंड सिरदला अध्यक्ष राकेश कुमार ,सचिव अविनाश कुमार पाण्डेय,प्रखंड हिसुआ अध्यक्ष आरती कुमारी,सचिव सरमिला देवी, प्रखंड रजौली अध्यक्ष सूरज साव सचिव धीरज कुमार,प्रखंड बरसलीजंग अध्यक्ष प्रदीप पासवान,सचिव नारायण पासवान, प्रखण्ड नरहत अध्यक्ष अजीत कुमार, पीडब्ल्यूडी जिला अध्यक्ष सत्यदेव पासवान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live