शिवहर___शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के पूर्व प्रमुख व धनकौल निवासी प्रोफेसर विजय महतो के निधन पर उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर है।
3 फरवरी 1964 को धनकोल में जन्मे प्रोफ़ेसर विजय महतो का इतिहास काफी दिलचस्प है। शुरू दिन से ही व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय विजय महतो राजनीतिक में दिलचस्पी रखते थे इसी कारण वे राष्ट्रीय जनता दल के जनरल सेक्रेटरी भी बनाए गए थे।
अपने विलक्षण प्रतिभा के कारण वे वक्ताओं की श्रेणी में थे। रामावतार रामदेव महाविद्यालय के वे प्रोफेसर के तौर पर काफी ख्याति पाई। उन्होंने हर विषय में घंटों मंच पर भाषण देने में माहिर थे। तथा वे वर्ष 2001 से लेकर 2006 तक पिपराही प्रखंड के प्रमुख के पद को सुशोभित किया था।
यही नहीं जातीय संगठन को मजबूत करने तथा हर छोटी बडी बैठक में स-समय उपस्थिति दर्ज कराने वाले स्वर्गीय प्रोफ़ेसर विजय महतो का गंभीर बीमारी के कारण कल निधन हो गया था।
उनके निधन पर जिला परिषद सदस्य अरुण गुप्ता, भाजपा नेता मेसौढा निवासी योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ राम बहादुर गुप्ता, डॉ रामाधार साह, रामअवतार रामदेव महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण नंदन प्रसाद सहित कई शुभचिंतकों ने उन्हें शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।